आर्याव्रत भ्रगुवंशी जोशी ब्राहमण महासभा के तत्वाधान में आगामी दिनांक 27-05-12 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय स्तर पर समाज समागम अवम परिचय सम्मलेन का आयोजन हो हे समस्त भृगुवंशी, जोशी,भार्गव,ज्योतिष,पूरबिया, चिबारी समाज सादर आमंत्रित हे कार्यक्रम का आयोजन का मूल स्वरुप हे की समाज भारत वर्ष के भिन्न-भिन्न स्थानों पर निवासरत हे जीवन की आपा -धापी में हम लोग किन्ही विशेष अवसरों पर ही एकत्रित हो पाते हे प्रयास यह हे की यंहा पर समाज के ज्यादा से ज्यादा महानुभाव एअक-दुसरे से संपर्क में आ जायेंगे कार्यक्रम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के पास स्थित 'मानस-भवन' पोलिटेक्निक चौराहा पर आयोजित होगा आप सादर आमंत्रित हे इसको ही निमंत्रण पत्र समझे कृपया यंहा अपने विचार भी प्रस्तुत करे धन्यबाद विनोद पराशर -9977014777-
9981279371
No comments:
Post a Comment