Monday, 4 July 2011

JYOTISH,JOSHI,BHRAGUVANSHI,BHARGAV,CHIBARI,POORBIYA...

sthan ke aadhar par ya bhasha ke aadhar par ya aadhunikta ke aadhar par jo bhi ho par samaj ka aaj bahut bikhrab sa he samast bharat me "joshi" samaj vyapt he par hum sangthit na hone ki vajah se ya communication gape ki vajah se sampark me nahi aa pa rahe he mera un sabhi joshi swjatiy bandhuvaro se anurodh he ki agr aap ye nivedan pad lete hen to kripya eak bar jaroor prayas karen judne ka


pratiksha me..................
VINOD PARASHAR{JOSHI-CHIBARI}
BHOPAL M.P.
MOBILE--09977014777

Friday, 20 May 2011

बैठक का कारवाही विवरण एवम अन्य सुचना दिनाक २२.१०.२०११

आज दिनाक २२.१०.२०११ को नगर निगम वाचनालय ५ नंबर स्टाप के पास प्रातः ११.०० बजे आरम्भ हुई बैठक लघ्बग ५५ स्वजतिया बन्धुवरो द्वारा भाग लिया गया ४.०० बजे तक चली इस बैठक में श्री महेश जी जोशी जो की नगर पालिक निगम भोपाल
Alderman
नियुक्त हुए हें का स्वागत किया गया तथा विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई।
चर्चा में समाज से मिलने वाला फीडबैक बताया गया तथा विचार सामने आया की इस कम बुद्धिजीविओ एवम समाज के वरिष्ठजानो का सहयोग लिया जाये
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यकरिणी अध्यक्ष श्री कमलेश जोशी तथा श्री घनश्यम जोशी के सहयोग एवम श्री भारत जोशी तथा श्री विनोद पराशर के समन्वय से कियागया.

जिला अधय्क्शो के चयन की सुचना

महासभा की जिला कार्यकारणी हेतु तीन जिलो में अध्यक्ष का चयन

समिति के विशेष प्रयासों से विगत ६ माह की अवधि में मध्य प्रदेश के तीन जिलो में जिला अध्यक्ष का चयन हो चका है जिनमे होशागाब्द जिले में श्री राजेश जोशी सीहोर में लीला किशन जोशी उर्फ़ डाबर तथा राजधानी भोपाल में श्री कमलेश जोशी सर्व सामाजिक सम्मति से मनोनीत हुए हें सभी स्वज्तिया बंधुओ बधाई हो अन्य जिलों में यहाँ प्रक्रिया निरंतर जारी हें आप लोगो के सहयोग से शीघ्र ही संपूर्ण मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों का चायन हो जावेगा
धन्यवाद

Saturday, 9 April 2011

जोशी जोशी समाज

जोशी---जोशी कुमाऊ के रहने वाले और पूजा कर्म करने वाले हें , यह २०० वर्ष हुए कुमाऊ से गड्वाल में पहुंचे, यथार्थ में जोशी में जोशी द्रविड़ ब्राह्मण हें जो की दक्षिण से आये थे, और गडवाल में इस खानदान के नोरंग्देव, श्योरंदेव, आये थे, यह वास्तव में ज्योतिष विद्या के ज्ञाता हें। स्रोत- जातिभास्कर पेज क्रमांक १३७

जोशी ज्योतिषी जोशी

गर्गगोत्री सुधानिधि चौबे अबध देश के उन्नाव जिले में दाधिया खेडा के रहने वाले राजा सोमचंद्र के साथ दशवी शताब्दी में झूंसी से कुमाऊ में आये , राज ज्योतिषी और राजमंत्री चतुर्वेदी जी हुए , ज्योतिषी होने से "जोशी" कहलाये , सेलाखोल झिजद, कलौन कोतवाल ग्राम आदि के जोशी इसी कुल में हें , यह घराना कुमाऊ का मुख्य राजमंत्री रहा, यह दीवान जोशी कहलाते हें , अनेक विद्वान राजनीतिक नेता इसमें हुए, वर्तमान समय में भी अनेक उच्च राज्पदों में हें अंग्रेजी के अनेक ग्रेजुएट हें, चौबे गर्ग गोत्री वंश में हें , यह कान्कुब्ज चौबे हें / आन्गिर्सगोत्री जोशी अबध से नाथुराज बिजय राज दो भाई कत्युरी राजा के समय यात्यार्थ आये राजा ने दरबार का ज्योतिष नियत किया , रोदिग्राम जागीर दिया, माला सर्प ओउर गल्ली के जोशी इसी कुल में हें , इनमे नामी २ ज्योतिष हुए अब भी अनेक अच्छे अच्छे ज्योतिर्विद इस कुल में हें, सन १६२६ से गल्ली के जोशी दीवान कहलाये। माला के जोशियों का तिथि पत्र प्रसिद्ध रहा। कौशिक गोत्रीय जोशी पंडित कृष्णानंद जो कौशिक गोत्री दोढी नेपल्राज्य से देवदर्शन हेतु आये गंगोली के मद्कोती राजा ने भेरंग में पुष्करी {पोखरी} ग्राम दिया, राज्य का ज्योतिष बनाया। राजा राजबहादुर चन्द्र के समय से चन्द्र राजाओ के ज्योतिषी हुए। भेरंग के जोशी कहलाते हें दरबान के शिलोती ग्राम में भी रहते हें। अच्छे अच्छे नमी ज्योतिषी इस कुल में हुए , इनका पंचांग भी कुमाऊ में मुख्य हें। यह ज्योतिषी क्रिश्नानान्दजी वांग देशी नदिया के कान्कुब्ज ब्रह्मण हें । स्रोत --जातिभास्कर पेज क्रमांक -१४१

Monday, 7 March 2011

१३-०३-२०११ को जबलपुर में बैठक

आगामी १३-०३-२०११ को जबलपुर में आर्याव्रत जोशी समाज शनि उपासक महासभा की बैठक निश्चित की गई हें सभी स्वजाति भाई सादर आमंत्रित हें

जोशी समाज की द्वितीय बैठक संपन्न

दिनाक ०६-०३-२०११ को राजधानी भोपाल ५ नंबर बस स्टॉप के पास जवाहर बल उद्यान में आर्याव्रत जोशी समाज शनि उपशक महासभा की द्वितीय बैठक संपन्न हुई बैठक में समाज के गणमान्य स्वजाति बंधुवर उपस्थित थे संगठन के आंशिक नाम परिवर्तन के अलावा अनेक सामाजिक बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई हमारे आदरणीय वरिष्ट महानुभाव ने कुछ बिन्दुओं पर चर्चा के माध्यम से बताया की कुछ मुख्य बिन्दुनो पर अपना निर्णय कुछ समय उपरांत व्यक्त करेंगे बैठक का प्रसार मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया अगली बैठक की तिथि निर्धारित नहीं की गई हें तिथि निर्धारित होने पर सूचित कर दिया जावेगा .