Sunday, 10 May 2015

9977014777--'भृगुवंशी भार्गव ब्राह्मण समाज संगठन जबलपुर''

'भृगुवंशी भार्गव ब्राह्मण समाज संगठन जबलपुर'' मध्य प्रदेश के तत्वाधान में दिनांक 04/05/2015 को परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ पूरा कार्यक्रम अति सुन्दर वातावरण में संपन्न हुआ कार्यक्रम में श्री गणेश वंदना ,भृगु वंदना दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ अगले चरण में भक्तिमय संगीत प्रस्तुति सामाजिक भाइयों एवं मातृशक्ति द्वारा प्रस्तुत की गई बच्चों द्वारा प्रस्तुति भी प्रशंसनीय रही आगे कार्यक्रम में अतिथियों को मंचासीन किया गया एवं स्वागत बेला प्रारम्भ हुई तदोपरांत सामाजिक बुजुर्गों महिला/पुरुष का सम्मान,प्रतिभावान बच्चों का सम्मान एवं विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय प्रस्तुत हुआ सामाजिक बंधुओं एवं अतिथियों ने अपने-अपने सामाजिक विकास हेतु विचार भी प्रस्तुत किये। अतिथियों को सामाजिक पत्रिका ''भृगु-सरिता'' एवं महिर्षि भृगु जी का चित्र भी संगठन द्वारा ससम्मान दिया गया भोजनोपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ. संगठन अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा जी के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालित हु



आ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी पूर्ण समर्पित भाव से कार्यक्रम को सँभालते रहे i